LIVE CoronaVirus Bihar News Update: बिहार में आप्रवासियों के आने के साथ ही कोरोना के मामले भी तेजी से बढऩे लगे हैं। सोमवार को 11 नए मामलों के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के 128 मामले सामने आए हैं। सभी आप्रवासियों से जुड़े हैं। केवल रविवार को ही 85 आप्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अभी तक की बात करें तो कुल 707 मामले समाने आ चुके हैं। इनमें रविवार तक मिले 175 आप्रवासी शामिल हैं। रविवार को पटना के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर छह हो गया है।
पटना से मिले नौ और संक्रमित
रविवार को पटना जिले के बाढ़, अथमल गोला, बेलछी, आलमगंज और पंडारक से कुल नौ आप्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सभी तीन दिन पहले महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं।
18 अन्य जिलों से मिले 76 संक्रमित
पटना के अलावा 18 अन्य जिलों से 76 संक्रमित मिले। उनमें नालंदा, मुंगेर से 11-11, सहरसा, मधेपुरा से सात-सात, बेगूसराय, भोजपुर, खगड़यिा, औरंगाबाद से एक-एक, दरभंगा, नवादा, अररिया, गया से दो-दो, मुजफ्फरपुर, अरवल से तीन-तीन जबकि पूर्वी चंपारण से चार, किशनगंज से आठ संक्रमित शामिल रहे। उनके अलावा भागलपुर से नौ और समस्तीपुर से भी एक संक्रमित मिला। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जितने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सभी आप्रवासी हैं, जो तीन से चार दिन पूर्व बिहार लौटे हैं।
अब तक 175 आप्रवासी हुए पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब तक बाहर से जो भी लोग आए हैं, उनमें कुल 175 पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि चार मई से महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आने वाले 118 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें महाराष्ट्र के 30, गुजरात के 22, दिल्ली के आठ शेष अन्य राज्यों वाले मामले हैं।
एक और व्यक्ति की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई। पटना के निवासी उस मरीज को फेफड़े में संक्रमण के कारण आठ मई को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
36 लोगों ने कोरोना को किया पराजित
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 36 कोरोना संक्रमितों ने इस महामारी को मात भी दी है। अब तक कुल 354 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी भी कोरोना के 314 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि सात जांच लैब में अब तक 32670 सैंपल की जांच हुई है।
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां सोमवार का पहला कोरोनावायरस अपडेट सामने आया है जिसके साथ बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 707 पर पहुंच गई है स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में आज दिन की शुरुआत 11 नए संक्रमित मरीजों के साथ हुई है जिनकी रिपोर्ट देर रात हासिल हुई थी।
जिन जिलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है खगड़िया से कुल 5 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि बेगूसराय से 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं बिहार के बांका की बात करें तो दोनों लोग संक्रमित पाए गए हैं सभी संक्रमित मरीज पुरुष है इसके पहले बीते रविवार को बिहार में सबसे ज्यादा एक साथ संक्रमित मरीज सामने आए
बिहार में मरीजों की संख्या 705 हुई
बिहार राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक रा्ज्य के विभिन्न जिलों में कुल 104 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 705 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी.