Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कोरोना से जंग जीतने वाले दो योद्धा को भेजा गया घर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

सहरसा।कोरोना से जंग जीतने वाले दो योद्धा को भेजा गया घर

@कोशी लाइव:
*रितेश हन्नी की रिपोर्ट*

सहरसा - कोरोना से जंग जीतने वाले दो योद्धा को आज घर भेजा गया। डीएम कौशल कुमार ने कोरोना पॉजिटिव 2 छात्र के स्वस्थ्य होने पर गुलाब का फूल देकर शुभकामनाएं दी। जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर छात्रावास आइसोलेशन केंद्र पर स्वस्थ्य हुए दोनों छात्र को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, च्यवनप्राश का डब्बा, चॉकलेट आदि दिया गया। जाने वाले बच्चे को डीएम ने ईद की दिली मुबारकबाद देते हुए घर में रहने की सलाह दी। बताते चले कि विगत 6 मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार से आए विशेष ट्रेन से उतरे मदरसे के छात्र में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। लक्षण पाए जाने के बाद जांच हेतु सैंपल लिए गए थे जिसमें उक्त दोनों छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें कर्पूरी ठाकुर छात्रावास आइसोलेशन केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के उपचार में रखा गया था। दो दिन पूर्व भी नौ बच्चे स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं। अब ज़िले में एक्टिव केस की संख्या 34 हो गयी है।