Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा :मजदूरों ने सीओ को घेरा, पुलिस ने निकाला - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

सहरसा :मजदूरों ने सीओ को घेरा, पुलिस ने निकाला

@कोशी लाइव:

सहरसा। शनिवार को कठडुमर मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में डिग्निटी किट वितरण करने पहुंचे अंचल अधिकारी को मजदूरों ने घेर लिया। हालांकि कनरिया ओपी पुलिस सीओ को वहां से निकालकर ले गये। मजदूर अंचलाधिकारी से प्रवासी मजदूर के लिए लिए सरकार के द्वारा दिए गए डिग्निटी किट वितरण करने का मांग कर रहे थे। जिसको लेकर एक दिन पूर्व भी भूख हड़ताल कर दिया था। अंचलाधिकारी के आश्वासन पर मजदूर खाना खाने पर आमादा हुए। वहीं मुखिया सुवधि देवी व उनके प्रतिनिधि दशरथ शर्मा कहते हैं अंचलाधिकारी के द्वारा मात्र 387 किट ही उपलब्ध कराया गया था। मजदूर की संख्या 600 के करीब है। हर मजदूर किट लेने के लिए हंगामा मचा रहे थे। पहुंचे सीओ ने कहा कि अभी फिलहाल 387 को ही दिया जाएगा और शेष बचे को बाद में किट दिया जाएगा। उसी पर मजदूर हंगामा करते हुए सीओ को घेर लिया। कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित ले गये।