मधेपुरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हर ओर कोहराम मचा हुआ है। पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन है। इस विपरीत परिस्थिति में भी कई जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। इसी के तहत जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी लगातार 57 दिनों से हर सबुह निकल पड़ती है लोगों की मदद के लिए। लोगों को जहां मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, सहित राशन और राहत सामग्री का वितरण कर रही है। वहीं इसके साथ जरूरतमंद और भूखों को अपने स्तर से खाना की भी व्यवस्था करवा रही है। खास कर ग्रामीण इलाकों में जहां साधन विहिन वहां भी अपने नेतृत्व में लोगों को सहायता उपलब्ध करवा रही है। वे कहती है कि इस महामारी में जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानवता है।
Wednesday, May 20, 2020
मधेपुरा।लोगों की मदद देने के लिए लगातार चला रही अभियान मंजू
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002