Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।क्वारंटाइन सेंटर के खाने में मिली छिपकली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

मधेपुरा।क्वारंटाइन सेंटर के खाने में मिली छिपकली

मधेपुरा। प्रखंड की लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के पंचायत सरकार भवन स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सोमवार की रात के खाने में छिपकली मिली। इसके बाद वहां रह रहे लोग आक्रोशित हो गए। शिकायत पर डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी संजय कुमार चिकित्सकों के दल के साथ पहुंच कर जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार पंचायत में बने क्वारंटाइन सेंटर में जयपुर, हरियाणा और दिल्ली से आए 81 लोगों को रखा गया है। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों के बीच रात का खाना वितरण किया गया। खाना खाने के दौरान एक व्यक्ति के खाने में छिपकली मिली। इसके बाद सेंटर में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना स्टेट हेल्पलाइन को दी। स्टेट हेल्पलाइन द्वारा जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद डीएम व एसपी, बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा, सीओ जयप्रकाश राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन, थानाध्यक्ष रवीश कुमार, सियावर माडल आदि के साथ पंचायत सरकार भवन लक्षमीपुर भगवती पहुंचकर लोगों से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ किया। इस दौरान सभी लोगों को समूह में बैठाकर जांच किया गया। खाने के तीन घंटे के दौरान किसी में किसी प्रकार का लक्षण नहीं देखे जाने के बाद भी चिकित्सक वहां जमे रहे। सुबह सभी का स्वास्थ्य ठीक पाए जाने के बाद पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान एक चापाकल और शौचालय देख डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाया। इस अवसर पर डीएम ने सेंटर में ठहरे आठ महिला और बच्चों का सैंपल जांच कराकर निगेटिव आने पर होम कोरेंटाइन भेजने का आदेश दिया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को महिला और बच्चों का सैंपल जांच में भेजा जाएगा।