Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया:दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

खगड़िया:दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

खगड़िया। चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मंगलवार की देर रात एक विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है। पति, सास, देवर सहित नौ लोगों को आरोपित किया गया है।

थाना में दिए आवेदन में मृतका के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी संजो देवी की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

सूचना पर पहुंचे चौथम पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। चौथम थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतिका संजो देवी के पिता ने कहा है कि दहेज को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। 11 वर्ष पूर्व संजो की शादी नवादा गांव निवासी कपिलदेव यादव से हुई थी। घटना के बाद से ही स्वजन फरार हैं।