बलुआ बाजार (सुपौल): ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत बलुआ-उधमपुर पथ पर क्वार्टर चौक के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी अनुसार मधुबनी पंचायत के वार्ड चार निवासी मु. सदरुल की तीन वर्षीय पुत्री उसनाज परवीन खेत से अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में क्वार्टर चौक से अपने घर जा रहे मधुबनी पंचायत के वार्ड 10 निवासी 21 वर्षीय अक्षय कुमार के बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से उस बच्चे की सीधी टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना के बाद लोगों ने एक स्वर में पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी मधुबनी पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, लक्ष्मीनियां पंचायत के शमशुल होदा, पंचायत समिति शहाबुद्दीन, उपमुखिया बेचन पासवान, ग्रामीण सुरेश प्रसाद सिंह, उमेश झा, मु. परवेज एवं अन्य लोगों ने आपसी समन्वय से पीड़ित पक्ष को उचित मुआवजा दिलवाया।
Wednesday, May 20, 2020
सुपौल।मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मासूम की मौत
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002