Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां।पति से हुआ विवाद, पत्‍‌नी ने फंदा लगा की आत्महत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

पूर्णियां।पति से हुआ विवाद, पत्‍‌नी ने फंदा लगा की आत्महत्या

@कोशी लाइव:


पूर्णिया। जाबे पंचायत के कुशहा पासवान टोला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को मृतक महिला के ससुराल वालों ने दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पो‌र्स्टमाटम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया।

घटना संबंध के भवानीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि रविवार को मृतक महिला शकुंतला देवी के पति के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत एसआई सुजीत कुमार, एएसआई प्रकाश तातीं सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। घटना के संबंध में मृतक महिला के पति ने बताया कि शनिवार को सभी लोग घर से बाहर थे और संध्या में करीब चार बजे वो अपने घर आए और मामूली बातों को लेकर उनकी पत्नी से अनबन हुई जिसके बाद उसने कमरे में जाकर पंखे में गमछी बांधकर फांसी लगा ली । चीखने की आवाज सुनकर जब कमरे में देखा तो उनकी पत्नी पंखे से लटक रही थी जिसको उतार कर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया, वहां मौजूद चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया गया जहां रास्ते मे जाने क्रम में मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना रविवार की सुबह भवानीपुर थाना को दिया गया। मृत महिला शंकुतला देवी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी गुस्सैल प्रवृति की थी और बात बात पर गुस्सा करती थी एवं किसी से भी उलझ जाती थी। घटना के संबंध में पूछे जाने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।