Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:एग्जाम हॉल में गूंजी किलकारी! BA परीक्षा देने आई महिला ने सेंटर पर दिया शिशु को जन्म - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 21, 2025

BIHAR:एग्जाम हॉल में गूंजी किलकारी! BA परीक्षा देने आई महिला ने सेंटर पर दिया शिशु को जन्म

। बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में उस समय एक अनोखा और भावुक पल देखने को मिला, जब परीक्षा केंद्र पर अचानक नवजात बच्चे की किलकारी गूंज उठी। दरअसल स्नातक (बीए) की परीक्षा देने आई एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, वहां मौजूद महिला कर्मचारियों के सहयोग से उसने कॉलेज परिसर में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में खुशी और संवेदना का माहौल बन गया।
मामला रोसड़ा के थतीया गांव स्थित शशि कृष्णा कॉलेज का है, जहां बीए की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी शिवम कुमार की पत्नी रविता कुमारी परीक्षा देने पहुंची थीं। रविता हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा भारद्वाज कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं और गर्भवती होने के बावजूद परीक्षा देने आई थीं। परीक्षा के दौरान ही रविता को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति को भांपते हुए परीक्षा ड्यूटी में तैनात महिला कर्मियों ने सूझबूझ और संवेदनशीलता का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत रविता को परीक्षा हॉल से बाहर निकालकर एक खाली क्लास रूम में ले गईं। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई और एम्बुलेंस बुलाने की व्यवस्था की गई।
हालांकि एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही महिला कर्मियों के सहयोग से रविता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे के जन्म के साथ ही कॉलेज परिसर में किलकारी गूंज उठी, जिसे सुनकर वहां मौजूद शिक्षक, कर्मचारी और परीक्षार्थी भावुक हो उठे। अब वही परीक्षा केंद्र चर्चा का केंद्र बन गया है। बाद में एम्बुलेंस के पहुंचने पर जच्चा और बच्चा दोनों को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।"