Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां।पाइप लाइन के गड्डे से मिला युवक का शव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

पूर्णियां।पाइप लाइन के गड्डे से मिला युवक का शव

पूर्णिया। एक 35 वर्षीय युवक का शव पाइप लाइन के गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान परिजनों ने कपड़े से की जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया। लालगढ़ थानाक्षेत्र के परमानपुर बीरबांध में पाइप लाइन के गड्ढे से मिट्टी हटा रही गैल कम्पनी के जेसीवी चालक को एक शव दिखा जिसकी सूचना जलालगढ़ थाना को दी गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगी। लखनारे गांव के मो. नौशाद ने शव की पहचान उसके कपड़े से की। उसने पुलिस को बताया कि यह शव उसके बड़े भाई मो. शमशाद का है, जो 18 मई शाम 7 बजे अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी और शव के हाथ बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव फेंक देने का लग रहा है। स्वजनों ने पुलिस के समक्ष बताया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां छुपाने के ख्याल से गाड़ दिया है। स्वजनों ने पुलिस को बताया की 18 मई को एक नम्बर से बराबर फोन आ रहा था। शाम करीब 7 बजे वह मां को बोलकर निकला कि वह किसी के साथ अपने ससुराल रौटा जा रहा है। उसकी पत्नी अपनी मायके गई हुई थी। एक दिन पहले खबर मिली कि वह रौटा नहीं पहुंचा है तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आज थाना जाकर उसेक लापता होने की सूचना दी और इसी दौरान शव बरामद हो गया। मौके पर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त किया। वहीं थानाध्यक्ष मेनका रानी को इस मामले में कई निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मृतक शमशाद की छवि अपराधी प्रवृति की रही है। वह मवेशी चोरी एवं शराब बेचने के मामले में दो बार जेल भी जा चुका था।