Kosi Live-कोशी लाइव COVID-19 LIVE UPDATES BIHAR:अभी -अभी सहरसा में 11,मधेपुरा में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव,सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2643 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

COVID-19 LIVE UPDATES BIHAR:अभी -अभी सहरसा में 11,मधेपुरा में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव,सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2643

@कोशी लाइव:


PATNA :  : बिहार में कोरोना का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 69 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2643 हो गई है. 

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें बिहार का सहरसा शामिल है जहां एक साथ 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं बिहार के दरभंगा में 10 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं अररिया में 6 लोग को रोना पॉजिटिव पाए गए हैं.मधेपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बेगूसराय में 9 कटिहार में 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं वही औरंगाबाद में दो शेखपुरा में एक नए मामले सामने आए

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 69 नए मरीज सामने आये हैं. जिसके  साथ ही बिहार में कोरोना  संक्रमितों की संख्या बढ़कर  2643 हो गयी है. 

राज्य में 702 मरीज हुए स्वस्थ
इसके अलावा बिहार में कोरोना बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. जबकि 702 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के एनएमसीएच में इस मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान ही इस शख्स ने दम तोड़ दिया. एनएमसीएच प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह मरीज पहले से कई बिमारियों से पीड़ित था. इस मरीज को पहले से फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की बीमारी थी.