Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।पैक्स अध्यक्ष के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 19, 2020

सुपौल।पैक्स अध्यक्ष के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): प्रखंड के लौकहा पैक्स अध्यक्ष पर सोमवार को कुछ लोगों द्वारा हमला कर घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। थाने में दिए आवेदन में पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि सोमवार के दिन पैक्स गोदाम पर ट्रैक्टर पर मजदूरों से धान लोड करवा रहा था। उसी दौरान पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर मेहता उसका पुत्र अखिलेश कुमार, जय नारायण मेहता, अशोक कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मजमा बनाकर पहुंच गए तथा उस पर हमला बोल दिया। लोगों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा गोदाम से हथियार के बल सामान का लूटपाट कर लिया। आवेदन में पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि जख्मी होने के बाद वह बेहोश हो गए तो उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया। पैक्स अध्यक्ष ने आवेदन में कहा कि जाते-जाते उन लोगों ने जान से मारने की भी धमकी दी है। उधर पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर मेहता से पूछे जाने पर कहा कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहे हैं। कहा कि गोदाम के कुछ सामान को लेकर विवाद हुआ है। उन्होंने कहा कि मारपीट की इस घटना में उनके पक्ष के लोगों को भी मार लगी है। पूछे जाने पर भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा आवेदन दिया गया है और मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।