सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही के समीप बरामद शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। बुधवार की सुबह पुलिस को सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही स्थित एक पेड़ से युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला था।
लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया लेकिन शव की पहचान करने में विफल रही है। हालांकि पुलिस हत्या कर पेड़ से शव को लटका कर आत्महत्या का रूप देने की बात कह रही है। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।
