Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Board 10th Result 2020 Updates: सोमवार बाद ही जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट, देखें अब तक का सारा अपडेट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

Bihar Board 10th Result 2020 Updates: सोमवार बाद ही जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट, देखें अब तक का सारा अपडेट

BSEB 10th Result 2020: बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में पहले 21 मई को रिजल्ट आने की उम्मीद जताई गई थी और फिर 22 मई को। लेकिन 22 मई को भी रिजल्ट नहीं आया। अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सोमवार के बाद ही रिजल्ट आने की उम्मीद है

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 (Bihar Board 10th Result 2020) घोषित करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) को इतनी देरी क्यों हो रही है | इसका उत्तर तो शायद बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर जी भी नहीं दे पा रहे है | बहुत सी मीडिया वेबसाइट के अनुसार मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट की घोषणा 20 मई 2020 को की जानी थी |

अब बिहार बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करना उनके लिए परेशानी का सबब बन रहा है | दिन की शुरआत एक न्यूज के साथ होती है | सभी छात्रों को लाइव हिंदुस्तान, जागरण जोश, और अन्य मीडिया वेबसाइट पर बताया जाता है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट आज जारी किया जाएगा | शाम आते आते सभी वेबसाइट अपनी इस खबर को बदल देते है | अब यहां बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के छात्रों के साथ मजाक बन गया है |

मैट्रिक का रिज़ल्ट आने में क्यों हो रही देरी ?

2016 और 2017 वर्ष बिहार बोर्ड के लिए बहुत ही अपमानजनक रहा है |बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बहुत विवाद हुए था | मामला क्या था यहां हम आपको बताते है | बिहार बोर्ड टॉपर घोटाला, 2016 में इंटरमीडिएट कक्षा को रूबी रॉय ने टॉप किया था लेकिन जब मीडिया उनके पास गई और कुछ आसान सवालों के जबाव नहीं दे पाई | माना जा रहा है कि इस वर्ष बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के टॉपर्स का इंटरव्यू ले लिया गया है | और मैट्रिक कक्षा के टॉपर्स की कॉपियां दोबारा जांची जा चुकी है |

किन वेबसाइट पर करें बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिज़ल्ट ?

पिछले 2-3 दिन से बीएसईबी कक्षा 10वीं के रिजल्ट की फेक न्यूज और फेक वेबसाइट्स सामने आ रही है | बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, सोशल मीडिया पर रिजल्ट की अफवाह उड़ी कि बिहार बोर्ड ने दसवीं के परिणाम जारी कर दिए | कुछ फर्जी वेबसाइट ने रिजल्ट जारी भी कर दिया | कुछ स्क्रिप्ट ब्लॉग्स्पॉट डोमेन पर चलाकर, सभी छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड अंकित करने पर पास दिखा रहा था |

फर्जी वेबसाइट कि लिंक – bihar-board-matric-result-blogspot.com

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स 

www.biharboardonline.bihar.gov.in, 

http://bsebbihar.com, 

onlinebseb.in, 

biharboard.online पर भी चेक कर सकते है |

क्या है बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट आने की तारीख

सूत्रों की माने तो रिजल्ट , 25 मई सोमवार को दोपहर 1 बजे के बाद जारी कर दिया जायेगा | 

अगर ईद की छुट्टी के कारण 25 को रिजल्ट्स नही आया तो 26 डोपहर तक results जारी किया जा सकता है।

ये अनुमान सभी मीडिया वेबसाइट का है |