Kosi Live-कोशी लाइव बेगूसराय: ड्राइवर की अपहरण के बाद पत्थर से कूच कर की हत्या, आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर Begusarai News in Hindi - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 14, 2020

बेगूसराय: ड्राइवर की अपहरण के बाद पत्थर से कूच कर की हत्या, आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर Begusarai News in Hindi


बेगूसराय. बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) जिले में अपराधी पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दे रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपराधियों ने एक युवक का अपहरण (Kidnapping) कर लिया. उसके बाद इस ड्राइवर की पत्थर से कूच कर हत्या (Murder) कर दी. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारा की है. मृतक संतोष मिश्रा दलसिंहसराय के रजिस्ट्रार विनीत कुमार का चालक था. इस मामले में परिजनों ने 11 मई को ही संतोष मिश्रा के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक के चेहरे पर तेजाब डालकर की साक्ष्य मिटाने की कोशिश
बेगूसराय में 2 दिनों से लापता युवक का शव दियारा क्षेत्र में मक्के के खेत से पुलिस ने बरामद किया है.


गौरा गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा 11 मई की रात से लापता था. बदमाशों ने संतोष की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया था.

अपहरण का मामला था दर्ज, बरामद हुई थी बाइकघटना के संबंध में तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गौड़ा निवासी मनोज कुमार मिश्र ने अपने पुत्र संजीत कुमार के गायब होने लिखित शिकायत किया था. डीएसपी ने बताया कि संजीत कुमार का सिर को कूच कूच कर बदमाशों ने हत्या कर दी है. मौके से मृतक का बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि अभी तक संतोष की हत्या किसने और क्यों की है यह साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम
इससे पहले भी बेगूसराय जिले में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इसी साल मार्च महीने में घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी चौक में अपराधियों ने एक दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान दुकान के मालिक और उसके बेटे को गोली लग गई. इस घटना में दुकानदार बेटे की मौत हो गई थी. जबकि दुकानदार गंभीर रूप से घायल था. इसकी जानकारी मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये. नाराज लोगों ने बरौनी चौक पर शव के साथ सड़क को जाम किया था. पुलिस इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में कई बार नाकाम साबित हो रही है.