पैदल घ्रर जा रहे मजदूरों के साथ यूपी और बिहार में हादसा हो गया। इसमें आठ लोगों की जान चली गई। पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार रात करीब एक बजे हुआ। पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है। वहीं बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत हो गई।बस मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी बस।
पंजाब से पैदल लौट रहे थे मजदूर :
बिहार में गोपालगंज जिले के रहने वाले कुछ मजदूर पंजाब से पैदल लौट रहे थे।
मुजफ्फरनगर बस हादसा : बिखरी पड़ी चप्पलें, बिस्किट्स और पूड़ियां...
मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर जा रही थी बस :
उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 30 जख्मी। मुजफ्फरपुर से प्रवासियों को लेकर कटिहार जा रही थी बस। महाराष्ट्र से आये प्रवासियों को लेकर बस जा रही थी कटिहार। बरौनी की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को धक्का मारा। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।
