सुपौल : अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 से बढ़कर 30 पहुंच चुकी है। जिले में अब तक कुल 945 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। साथ ही क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर चुके 2554 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक कुल 316 प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित कुल 26117 लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जा चुका है। वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंडों में बनाए गए कुल 316 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में कुल 27946 अन्य राज्यों व जिलों से आए प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। वर्तमान में सुपौल में 2739, किशनपुर में 2380, सरायगढ़ भपटियाही में 1800, पिपरा में 24 26, त्रिवेणीगंज में 2646, छातापुर में 2998, राघोपुर में 1903, प्रतापगंज में 1245, बसंतपुर में 4059, मरौना में 2650, निर्मली में 1271 प्रवासी मजदूर व अन्य लोग प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन में आवासित है।
Thursday, May 21, 2020
सुपौल।26 से बढ़कर 30 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002