अरवल : कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश आशंकित है. कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से निजात पाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन तो हो रहा है. लेकिन, दूसरी तरफ दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों को अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए घर के सामान बेचने पड़ रहे हैं. जिले के कुर्था में एक मजदूर ने पैसे की किल्लत होने पर अनाज के अभाव में घर की चौकी बेच कर जठराग्नि को ठंडा करने के लिए चावल, दाल समेत अन्य खाद्य सामग्रियों की खरीदारी करनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार, कुर्था निवासी मो हुसैन अंसारी दैनिक मजदूरी करता था. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन कर दिया गया. लॉकडाउन की घोषणा के बाद दैनिक मजदूर मो हुसैन अंसारी के जमा किये हुए पैसे खत्म होने लगे. फिर घर के अनाज धीरे-धीरे खत्म होने लगे. पैसे भी खत्म होने लगे. पैसे की किल्लत होने पर उसके सामने खाने के लाले पड़ गये. अनाज के लिए पैसे की किल्लत होने पर उन्हें जब कोई तरकीब नहीं सूझी, तो घर के सदस्यों के सोनेवाली चौकी को ही 1400 रुपये में बेच कर चावल, दाल समेत अन्य खाद्य सामग्रियों की खरीदारी करनी पडी