Kosi Live-कोशी लाइव Lockdown Extension का डीजीपी ने किया स्‍वागत, कहा- मीडियाकर्मियों की आवाजाही पर कोई बैन नहीं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, April 14, 2020

Lockdown Extension का डीजीपी ने किया स्‍वागत, कहा- मीडियाकर्मियों की आवाजाही पर कोई बैन नहीं

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि लॉकडाउन की अवधि में मीडियार्किमयों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वे अपना प्रेस कार्ड दिखाकर अपने वाहन के साथ काम पर निकल सकेंगे। लॉकडाउन को ले पूर्व में जो गाइडलाइन आई थी, उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन में कोई व्‍यक्ति अपना लाइसेंसी हथियार लेकर चला तो उसका लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा। 

मंगलवार को दिन में पटना सहित कई जिलों से यह खबर आयी कि लॉकडाउन में सड़़क पर वाहनों के परिचालन पर लगी रोक का अनुपालन करा रहे पुलिसकर्मी मीडिया के लोगों को भी रोक रहे हैं। कई जगह लोग मीडियार्किमयों से उलझ भी गए। मीडियार्किमयों द्वारा अपने संस्थान का प्रेस कार्ड दिखाने पर भी उन्हें रोकते हुए यह कहा जा रहा कि वे जिला प्रशासन से अपने लिए पास निर्गत कराएं। प्रेस कार्ड नहीं चलेगा।

दरअसल, उनके बीच यह संदेश चला गया है कि आज से जो तीन मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है, उसके लिए अलग व्यवस्था की गयी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने सोमवार को वाहनों के परिचालन पर सख्ती का निर्देश दिया था। डीजीपी पांडेय ने कहा कि मीडियार्किमयों को नहीं रोकने के संबंध में उन्होंने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के तहत जो प्रावधान पूर्व में तय किए गए हैं, उसमें मीडिया को इससे अलग रखा गया है। हॉकर भी सुबह अखबार का वितरण कर सकेंगे। उन पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। 

दधर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगे 19 दिन तक लॉकडाउन का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है। ऐसे में पुलिस को और सख्ती करनी होगी। माहौल बिगाडऩे वालों के घरवालों के शस्त्र लाइसेंस भी रद्द होंगे। सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। अब तक 24 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी। जब भी उनके इलाके में माहौल बिगड़ेगा पुलिस उनको थाना ले आएगी। एफआइआर होगी। जेल भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बाइक और निजी वाहन निकालने वालों की खैर नहीं है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी।

ऐसे लोगों को घर में किसी के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने जाति और समुदाय विशेष के लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। डीजीपी ने कहा कि अब तो बॉर्डर एरिया के सात जिला के ग्रामीण ही बाहर से आए लोगों पर नजर रख रहे हैं।