भारत में Coronavirus महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है. देशभर में अब तक इस वायरस से 242 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या 7500 के पार हो गयी है. लेकिन इस सबके बीच अच्छी खबर यह है कि अब तक इस बीमारी से 653 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक मौत इटली में हुई है. इटली में अब तक 18000 लोग मारे जा चुके हैं. इटली के बाद दूसरा स्थान अमेरिका का है, जहां एक हफ्ते में तकरीबन 10000 लोगों की मौत हो गयी है. दुनियाभर के 213 देशों में फैल चुके इस वायरस से अब तक करीब 16 kaलाख लोग संक्रमित हैं. Coronaviru Live Updates
महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम यह घोषणा कर दी कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की. ठाकरे ने कहा कि 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा, आगे का निर्णय बाद में किया जायेगा.
आज नहीं होगा पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर बैठक की. इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर एकमत हैं. बैठक खत्म होने के बाद ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि पीएम मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करके लॉकडाउन बढ़ाये जाने की घोषणा करेंगे. लेकिन सरकारी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि पीएम आज राष्ट्र को संबोधित नहीं करेंगे.
लॉकडाउन से मिला बड़ा फायदा, वरना केस लाखों में होते
स्वास्थ्य मंत्रालय का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमने कुछ रिपोर्ट तैयार की है, जिसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि अगर लॉकडाउन नहीं होता, देश में मामले लाखों में होते.
बढ़ सकता है लॉकडाउन, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री ने सही फैसला लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ जारी बैठक खत्म हो चुका है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि उन्हें लॉकडाउन दो सप्ताह तक बढ़ा देना चाहिए. दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो ट्वीट कर उस पर अपनी मुहर लगा दी है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है.
मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाली कोरोना से संक्रमित एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. धारावी में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन पर पीएम मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत शुरू हो गयी है.
गुजरात में हर 27 मिनट पर एक केस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 54 नये केस सामने आये हैं. राज्य कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 432 मरीज हो गये हैं. राज्य में हर 27 मिनट पर एक नये केस सामने आ रहे हैं.
केरल में तीसरी मौत
केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गयी है. कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 वर्षीय मूल निवासी ने आज दम तोड़ा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थीं. उन्हें पिछले कुछ दिनो से वेंटिलेटर पर रख गया था.
बिहार में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 60 पर पहुंच गयी है. ाज्य के सीवान जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.
मुंबई मे 212 नये केस
महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई में कोरोनावायरस के 212 न्यूज केस मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गया है. वहीं राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1567 हो गयी है.
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 378 हो गयी है. राज्य में कल पिछले 24 घंटे में 78 नये केस सामने आये हैं.
दिल्ली में 183 नये केस
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 183 नये केस सामने आये हैं. राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 903 हो गयी है. वहीं इस वायरस से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी ह।
आंध्रप्रदेश में 376 केस
आंध्रप्रदेश में कोरोनावायरस के अब तक 376 केस मिले हैं. राज्य में कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.
अमेरिका में 24 घंटे में 2108 की मौत
अमेरिका में कोरोनावायरस कोहराम मचाया हुआ है. पिछले 24 घंटे में हुई मौत ने अब तक के सभी रिकॉर्ड की तोड़ दिया है. अमेरिका में शुक्रवार को 2108 लोगों की मौत हो गयी है. 24 घंटे में 2000 से अधिक लोगों के मरने का यह पहला मामला है.