Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।खुद की जान की परवाह किये बगैर गरीबों के लिए मसीहा बने प्रत्याशी प्रतिनिधि, राशन सामग्री का कर रहे वितरण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 11, 2020

सहरसा।खुद की जान की परवाह किये बगैर गरीबों के लिए मसीहा बने प्रत्याशी प्रतिनिधि, राशन सामग्री का कर रहे वितरण

*

सहरसा/रितेश

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जहां पूरे देश में लॉक डाउन लागू है, वहीं इस लॉक डाउन में कुछ समाजसेवी गरीब, निःसहाय और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं।  इसी क्रम में शनिवार को सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 03 में वार्ड नं० 03 के प्रत्याशी प्रतिनिधि अभिषेक वर्मा अपने अन्य सहयोगीयों के साथ वार्ड में रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच अपने स्तर से राशन किट वितरण किया। राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन का भी ख्याल रखा गया। प्रत्याशी प्रतिनिधि श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार पुरे वार्ड को सेनेटाइज करने का काम किया गया। उसके बाद वार्ड में रह रहे जरूरतमंद लगभग 350 परिवारों के बीच राशन किट का वितरण किया गया। दिये गए राशन किट में चावल, दाल, नमक, आलू, सोयाबीन, सरसों तेल, माचिस शामिल था। उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वे जरूरतमंद और निःसहाय गरीब लोगों को राशन का पैकेट मुहैया कराते रहेंगे। मौके पर सामंत कुमार उर्फ रिंकु, अजय वर्मा, मुन्ना कुमार, सुजीत कुमार, रणधीर सिंह, अभिनाश कुमार, प्रतीक कर्ण, प्रिंस वर्मा, गोलु कुमार प्रतीक, संजीत कुमार गोलु मौजूद रहे।