Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।बिहार सरकार की आँख में धूल झोंक रही है पंचायत मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 8, 2020

मधेपुरा।बिहार सरकार की आँख में धूल झोंक रही है पंचायत मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी


मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के अर्रहा, महुआ, दिघरा, पिपराही वार्ड नं 8 में अबतक मास्क, साबुन, सेनिटाईजर का वितरण एवं ब्लिचींग पाऊडर का छिड़काव अभी तक नही किया गया है । जबकि बिहार सरकार द्वारा कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए बहुत बड़ा फैसला लेते हुए यह आदेश जारी किया था कि बिहार के सभी पंचायत के मुखिया अपने अपने पंचायत में मास्क, सेनिटाईजर ग्लॉब्स एवं साबुन आदि का वितरण करेंगे एवं पुरे पंचायत में ब्लिचींग पाऊडर का छिड़काव आदि आवश्यक व्यवस्था पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि का उपयोग कोरोना महामारी के प्रबंधन हेतू कर सकेंगे । लेकिन  अर्रहा, महुआ, दिघरा, पिपराही वार्ड नं 8 में ठीक इसके विपरीत देखने को मिल रही है ।  ग्राम पंचायत के मुखिया गजेन्द्र राम को इसके बारे में कहा गया तो मुखिया ने बताया कि ऐसा अभी तक कोई पत्र नही आया है । जबकि जिलाधिकारी मधेपुरा द्वारा जिला के सभी ग्राम पंचायत राज के मुखिया को पत्र के द्वारा सूचना एवं आदेश जारी कर दिया गया है । वहीं अर्रहा, महुआ, दिघरा, पिपराही के वार्ड सदस्य कृष्णानंद पासवान सहित  ग्रामीण दिलीप यादव, शंभू साह, अजय सह, अनिल यादव, उमेश यादव, प्रभाकर यादव, पुरषोत्तम कुमार,  बुधन साह,  मन्नू कुमार आदि ने बताया कि अभी तक हमारे वार्ड सहित पुरे पंचायत में कहीं भी कोरोना महामारी के बचाव सामग्री का वितरण सहित ब्लिचींग पाऊडर तक का भी छिड़काव नही किया गया है । इससे साफ साफ दिखता है कि मुखिया से लेकर अन्य पदाधिकारियों तक सरकार की आँख में धूल झोकने में लगी है ।