Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां।डिग्री में पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि अकाउंट में नहीं भेजी गई - सौरभ - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, April 9, 2020

पूर्णियां।डिग्री में पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि अकाउंट में नहीं भेजी गई - सौरभ

डिग्री में पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि अकाउंट में नहीं भेजी गई - सौरभ  कुमार 

 पूर्णिया  छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को जो 2018 -19 सत्र का था बीए  पार्ट वन बीएससी बीकॉम एवं बीसीए में और छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्कॉलरशिप राशि लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद भी स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिली है । सौरभ कुमार ने कहा कि वर्ग 1 से 12 वीं तक के छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि बिहार सरकार द्वारा दी जा रही है ,लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को बिहार सरकार द्वारा कोई भी राशि नहीं दी जा रही है एवं जो छात्र  बीए पार्ट वन में बीकॉम बीएससी एवं बीसीए वाले छात्र 2018 में ऑनलाइन आवेदन स्कॉलरशिप के लिए किए थे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए थे उन छात्रों को अभी तक छात्रों के अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि नहीं भेजी गई है। सौरभ कुमार ने कहा कि जो छात्रा बीएनएमयू की ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है उन छात्रा ने भी ऑनलाइन आवेदन की  उनके अकाउंट में भी राशि नहीं आया हुआ है।