Kosi Live-कोशी लाइव बिहार: लॉकडाउन का अफसर दिखा रहे थे धौंस, वीडियो हुआ वायरल तो कहा-मैं नहीं हूं इसमें - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 8, 2020

बिहार: लॉकडाउन का अफसर दिखा रहे थे धौंस, वीडियो हुआ वायरल तो कहा-मैं नहीं हूं इसमें

सिवान, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बुधवार की सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया में दिनभर वायरल होता रहा। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि एक अधिकारी अपनी टीम के साथ सब्जी  मंडी पहुंचे हैं और लॉडाउन को लेकर सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं और सब्जी की टोकरियों को गेंद की तरह किक मारकर उछाल रहै हैं। लोग डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं। पूरा सबजी मार्केट में त्राहिमाम मचा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड़ मुख्यालय स्थित पोखरा बाजार का बताया जा रहा है। जिसमें एक पदाधिकारी और कुछ पुलिस कर्मी मौजूद हैं।  पदाधिकारी  एक सब्जी विक्रेता की पिटाई करने के बाद वहां रखी सब्जियों की टोकरी को पैर से मार कर गिरा रहा है।

वीडियो में दावा यह किया जा रहा है कि वीडियो में मौजूद पदाधिकारी महाराजगंज के बीडीओ नंदकिशोर साह हैं।  सोशल मीडिया में यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोगों में तरह तरह की चर्चाएं आम हो गईं।  इस मामले में जब बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की घटना से इन्कार करते हुए यह कहा कि वे उक्त जगह गए थे, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई। 

वहीं इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया रमेश यादव से क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की भी बातें कही। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लॉकडाउऩ को लेकर इस तरह अफसरी दिखाने और जुल्म ढ़ाने की किसी को इजाजत नहीं, वैसे अब वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आसपास के सब्जी विक्रेता डरे-सहमे हैं और कुछ बता नहीं रहे हैं। जांच में अब इसका खुलासा हो सकेगा।