सिवान, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बुधवार की सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया में दिनभर वायरल होता रहा। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि एक अधिकारी अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी पहुंचे हैं और लॉडाउन को लेकर सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं और सब्जी की टोकरियों को गेंद की तरह किक मारकर उछाल रहै हैं। लोग डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं। पूरा सबजी मार्केट में त्राहिमाम मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड़ मुख्यालय स्थित पोखरा बाजार का बताया जा रहा है। जिसमें एक पदाधिकारी और कुछ पुलिस कर्मी मौजूद हैं। पदाधिकारी एक सब्जी विक्रेता की पिटाई करने के बाद वहां रखी सब्जियों की टोकरी को पैर से मार कर गिरा रहा है।
#बिहार में #lockdown के पावर से अधिकारी बेकाबू हो गए, सब्जी की टोकरी को गेंद की तरह किक मारी फिर दुकानदारों को भी पीटा#bihar #CoronaKoDhona #lockdown
वीडियो में दावा यह किया जा रहा है कि वीडियो में मौजूद पदाधिकारी महाराजगंज के बीडीओ नंदकिशोर साह हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोगों में तरह तरह की चर्चाएं आम हो गईं। इस मामले में जब बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की घटना से इन्कार करते हुए यह कहा कि वे उक्त जगह गए थे, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई।
वहीं इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया रमेश यादव से क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की भी बातें कही। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लॉकडाउऩ को लेकर इस तरह अफसरी दिखाने और जुल्म ढ़ाने की किसी को इजाजत नहीं, वैसे अब वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आसपास के सब्जी विक्रेता डरे-सहमे हैं और कुछ बता नहीं रहे हैं। जांच में अब इसका खुलासा हो सकेगा।