सहरसा। फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शनिवार को सदर थाना पुलिस ने शहर के इस्लामियां चौक निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। इस बाबत थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि फेसबुक पर एमडी इस्लाम शाही नामक युवक द्वारा एक धर्म समुदाय के देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए टिप्पणी की थी। जिससे एक समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश था। मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सदर थाना क्षेत्र के तीन लोगों को आपत्तिजनक टिप्पणी करने व हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पूरी तरह से नजर है। किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर गलत पोस्ट किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इस्लाम के पोस्ट पर कमेंट करने वालों की भी तलाश चल रही है।
Saturday, April 18, 2020
सहरसा।आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में युवक गिरफ्तार
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002