सुपौल के त्रिवेणीगंज में सड़क पार कर रही महिला की बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के लिए पूर्णिया जाते समय मौत हो गई। वहीं बाइक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना बुधवार की देर शाम त्रिवेणीगंज जदिया एनएच 327 ई पर डपरखा शिव मंदिर के पास घटी थी। घटना उस वक्त घटी जब मृतका ममता देवी (38 वर्ष) अपने घर के सामने किसी काम से सड़क पार कर खड़ी थी, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक महिला को घसीटते 20 फीट तक ले गई, और बाइक सवार का हेलमेट टुकड़े टुकड़े हो गया।
संयोगवश उधर से गुजर रहे पुलिस गश्त दल ने महिला और बाइक चालक को परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए बाइक सवार और महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णियार रेफर कर दिया लेकिन इलाज के ले जा रही घायल महिला ने पूर्णिया पहुँचते ही दम तोड़ दिया जबकि बाइक चालक थाना क्षेत्र के मयूरवा गांव निवासी शंकर कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया।