Kosi Live-कोशी लाइव खुलासा: नालंदा के तबलीगी जमात सम्मेलन में शामिल हुए थे 640 लोग, 227 की हुई पहचान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 17, 2020

खुलासा: नालंदा के तबलीगी जमात सम्मेलन में शामिल हुए थे 640 लोग, 227 की हुई पहचान

14 व 15 मार्च को बिहारशरीफ की शेखाना मस्जिद में तबलीगी जमात की हुई बैठक में कुल 640 लोग शामिल हुए थे। इनमें 13 नालंदा जिले के थे। दो की पहचान कर ली गई है। वहीं 11 अन्य को ढूंढ़ने में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है।  

आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार के कुल 340 लोग शामिल हुए थे। उनमें से 277 लोगों की पहचान की जा चुकी है। उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय का कहना है कि बिहार-झारखंड तबलीगी जमात की बैठक हर तीन माह पर होती है। नालंदा से पहले यह बैठक पटना में हुई थी। नालंदा के बाद जमशेदपुर में होने वाली थी। 

ऐसे हुआ खुलासा

जमात की बैठक का खुलासा तब हुआ जब नवादा का एक व्यक्ति अपना टेस्ट कराने आया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसने दिल्ली के साथ ही नालंदा की बैठकों में शामिल होने की बात मानी।