Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।बड़ी बहन के साथ पूजा करने गई छात्रा की अपहरण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, April 9, 2020

सहरसा।बड़ी बहन के साथ पूजा करने गई छात्रा की अपहरण

संतनगर निवासी पिता ने रामनवमी के दिन अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए सदर थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया। दिए आवेदन में पिता ने बताया कि पांचवीं कक्षा की छात्रा मेरी पुत्री अपनी बड़ी बहन के साथ पूजा करने गई थी।

वह जैसे ही स्टेडियम के समीप पहुंची तो पूर्व से घात लगाए दुधेला निवासी रणवीर यादव, धनवीर यादव, रमेश यादव, सरिता देवी एवं भागलपुर निवासी शमशीरा खातून जबरदस्ती उसे गाड़ी में बिठाकर पूरब दिशा की ओर भाग गए। बड़ी बेटी की जानकारी पर जब दुधेला पहुंचे तो रणवीर की मां व अन्य ने 24 घंटे में लड़की बरामदगी का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी घर छोड़ कर भाग गए। पिता के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।