कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
फोन करने वाले ने बताया कि पांच लाख रुपये से हथियार खरीदना है। तीन दिन के अंदर रुपया देने को कहा। साथ ही गोली मारने की धमकी दी।
मधेपुरा। शहर के टीपी कॉलेज के समीप मंजू निवास में किराए पर रह रहे डेंटल सर्जन डॉ. संतोष कुमार भगत से फोन कर पांच लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रमणी गांव निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना में दिए आवेदन में डेंटल सर्जन डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से मुरलीगंज गोल बाजार में क्लीनिक चला रहे हैं। मधेपुरा स्थित टीपी कॉलेज के सामने मंजू निवास में किराए पर रहते हैं। 20 मार्च की रात नौ बजकर 36 मिनट पर मोबाइल नंबर 7542837483 से उनके मोबाइल नंबर 8789360747 पर किसी ने धमकी भरा कॉल कर पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की।
पुलिस ने चिकित्सक के आवेदन पर प्रथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान शुरू किया। जिस मोबाइल से धमकी आया था वह मोबाइल लक्ष्मीपुर निवासी अंगद कुमार के नाम पर जारी है। पुलिस ने अंगद कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि सिम लेने के बाद उस सिम से हमने किसी से बात नहीं किया है। पुलिस ने मुरलीगंज बाजार से दवा व्यवसायी रमणी गांव निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चिकित्सक से रंगदारी मांगने के आरोप में दो को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ किया जा रहा है।