कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू शरू हो गया। सुबह 7से रात 9 बजे तक घरों में रहकर बिहारवासी कोरोना वायरस को मिटाने का संकल्प लेंगे। इस दौरान ऑटो व सिटी बसें भी नहीं चलेंगी लेकिन दवा की दुकानें खुली रहेंगी। आज के दिन सिर्फ पुलिस प्रशासन और मीडियाकर्मियों की गाड़ियां ही चलेंगी।
Live Updates:
9:30 AM: पटना जंक्शन दानापुर पाटलिपुत्र राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दानापुर मंडल के सभी स्टेशनों पर सन्नाटा, कम निकले यात्री, ट्रेनें रही पूरी तरीके से बंद
9:10 AM: पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की हुई जांच
8:45 AM: औरंगाबाद, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा। कटिहार में गेड़ाबाड़ी सड़क एनएच 81 सूना पड़ा
8:25 AM: जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार की सुबह किशनगंज जिला का ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.
8:10 AM: सुपौल का व्यस्ततम महावीर चौक, सदर अस्पताल पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। एक दो लोग ही नजर आ रहे हैं।
8:00 AM: पटना में भी जनता कर्फ्यू साफ-साफ दिख रहा है। पटना जंक्शन पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है।
7:40 AM: जनता कर्फ्यू का असर बिहार के लगभग हर जिले में दिखने लगा है, जहानाबाद सिवान आरा गोपालगंज समेत लगभग हर जिलों की दुकानें बंद नजर आई, सड़कों पर भी लोग बहुत ही कम अभी तक दिख रहे हैं।
7:00 AM - कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू शरू हो गया। यह रात नौ बजे तक जारी रहेगा। 19 मार्च को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में इसकी अपील की थी।
#JantaCurfew commences amid rising #COVID19 cases in the country. Prime Minister Narendra Modi had appealed for the self-imposed curfew in his address to the nation on 19th March. pic.twitter.com/OIvB2ZezhC— ANI (@ANI) March 22, 2020
6:40 AM - जनता कर्फ्यू से ठीक पहले पीएम मोदी की अपील जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।
March 22, 2020— Narendra Modi (@narendramodi)जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
दुनिया के लिए संकट बन चुके इस महामारी को रोकने के लिए पीएम की अपील पर पटनावासियों ने पुख्ता तैयारी कर ली है। शाम पांच बजे थाली बजाकर वायरस खात्मे का संकल्प लेने के साथ ही एकजुटता का संदेश भी देंगे। सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, साहित्यिक संगठनों के लोगों ने भी इसे सफल बनाने की अपील की है। शनिवार को कई इलाकों में शाम पांच बजे अपने-अपने घर की बालकॉनी में खड़े होकर लोगों ने इसका रिहर्सल भी किया।
अनिवार्य सेवाएं कर्फ्यू से अलग
जनता कर्फ्यू में प्रशासन की टीम सड़क पर रहेगी। पुलिस पेट्रोलिंग के अलावा बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। मुख्य सड़कों पर दवा की दुकानों को खोलने को कहा गया है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि अनिवार्य सेवाओं को जनता कर्फ्यू से अलग रखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से ही मजिस्ट्रेट, पुलिसबल, एम्बुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ आदि तैनात रहेंगे।
जनता कर्फ्यू में प्रशासन की टीम सड़क पर रहेगी। पुलिस पेट्रोलिंग के अलावा बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। मुख्य सड़कों पर दवा की दुकानों को खोलने को कहा गया है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि अनिवार्य सेवाओं को जनता कर्फ्यू से अलग रखा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से ही मजिस्ट्रेट, पुलिसबल, एम्बुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ आदि तैनात रहेंगे।
अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश
डीएम कुमार रवि ने पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि रविवार को अलर्ट पर रहें। सभी अस्पतालों की इमरजेंसी को खोलने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि जीवन रक्षक दवाएं भी रखें। डीएम ने लोगों से कहा है कि किसी प्रकार की सूचना 0612- 2219810 पर दे सकते हैं।
डीएम कुमार रवि ने पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि रविवार को अलर्ट पर रहें। सभी अस्पतालों की इमरजेंसी को खोलने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि जीवन रक्षक दवाएं भी रखें। डीएम ने लोगों से कहा है कि किसी प्रकार की सूचना 0612- 2219810 पर दे सकते हैं।
बीमारों को घर लाने जाएगी एम्बुलेंस
सड़कों पर यातायात कम रहेगा। ऐसे में किसी की तबीयत खराब होने पर उसे घर से लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी जाएगी। इसके लिए 102 कॉल सेंटर का लोग लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग भी नियमित रहेगी। साथ ही अग्निशमन सेवा से जुड़े अधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।
सड़कों पर यातायात कम रहेगा। ऐसे में किसी की तबीयत खराब होने पर उसे घर से लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी जाएगी। इसके लिए 102 कॉल सेंटर का लोग लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग भी नियमित रहेगी। साथ ही अग्निशमन सेवा से जुड़े अधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।
रात 9 बजे के बाद अचानक नहीं निकलें
डीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू की अवधि समाप्त होने के बाद भी लोग अचानक सड़क पर नहीं निकलें। समूह में इकट्ठा नहीं हों। कारण एक साथ इकट्ठा होने पर संक्रमण होने का खतरा है। यह संदेश रविवार शाम को माइक से शहरवासियों को दिया जाएगा। कर्फ्यू के बाद पुलिस सड़कों पर गश्त करेगी। डीएम ने कहा कि शाम पांच बजे लोग डफली या थाली बजाकर अनिवार्य सेवा में लगे अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और मीडियाकर्मियों का स्वागत करें।
डीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू की अवधि समाप्त होने के बाद भी लोग अचानक सड़क पर नहीं निकलें। समूह में इकट्ठा नहीं हों। कारण एक साथ इकट्ठा होने पर संक्रमण होने का खतरा है। यह संदेश रविवार शाम को माइक से शहरवासियों को दिया जाएगा। कर्फ्यू के बाद पुलिस सड़कों पर गश्त करेगी। डीएम ने कहा कि शाम पांच बजे लोग डफली या थाली बजाकर अनिवार्य सेवा में लगे अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और मीडियाकर्मियों का स्वागत करें।
ये खुले रहेंगे : अस्पताल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप व प्रेस
राज्यपाल ने 'जनता कर्फ्यू' में शामिल होने की अपील की
राज्यपाल फागू चौहान ने राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि संयम, संवेदनशीलता, संकल्प और सहयोग-भाव दिखाते हुए 'जनता कर्फ्यू' में स्वतः शामिल होकर इस संकट से मुकाबले में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करें। कहा है कि कर्त्तव्य के प्रति दृढ़निष्ठा रखते हुए मानवता की सेवा में लगे सभी लोगों के प्रोत्साहन के लिए सभी नागरिकों को रविवार की शाम 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली, घंटी आदि बजाकर अपना आभार भी प्रकट करना चाहिए। राज्यपाल ने व्यापारी जगत, निजी कंपनियों या उच्च आय वर्ग वाले सभी व्यक्तियों से भी गुजारिश की है कि वे सावधानीवश हुई गैरहाजिरी के कारण अपने अधीनस्थ कार्यरत किसी भी कर्मचारी/मजदूर आदि के वेतन/मजदूरी में कटौती नहीं करें।
राज्यपाल फागू चौहान ने राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि संयम, संवेदनशीलता, संकल्प और सहयोग-भाव दिखाते हुए 'जनता कर्फ्यू' में स्वतः शामिल होकर इस संकट से मुकाबले में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करें। कहा है कि कर्त्तव्य के प्रति दृढ़निष्ठा रखते हुए मानवता की सेवा में लगे सभी लोगों के प्रोत्साहन के लिए सभी नागरिकों को रविवार की शाम 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली, घंटी आदि बजाकर अपना आभार भी प्रकट करना चाहिए। राज्यपाल ने व्यापारी जगत, निजी कंपनियों या उच्च आय वर्ग वाले सभी व्यक्तियों से भी गुजारिश की है कि वे सावधानीवश हुई गैरहाजिरी के कारण अपने अधीनस्थ कार्यरत किसी भी कर्मचारी/मजदूर आदि के वेतन/मजदूरी में कटौती नहीं करें।
जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील बिहारवासियों से की है। उन्होंने कहा है कि रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करें। रात नौ बजे के बाद भी यथासंभव घर में ही रहें। हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी जनता से यही अपील की है। इस वायरस से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग में उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री के साथ ही प्राय: सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील बिहारवासियों से की है। उन्होंने कहा है कि रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करें। रात नौ बजे के बाद भी यथासंभव घर में ही रहें। हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी जनता से यही अपील की है। इस वायरस से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग में उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री के साथ ही प्राय: सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है।