कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
मधेपुरा। कोरोना वायरस को लेकर एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। मुम्बई से दो दिन पहले गांव आए युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं युवक चिकित्सक के पास इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना चाह रहा है।
बता दें कि जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित हथिऔंधा में एक युवक मुम्बई से गांव पहुंचा। उसे बुखार, सिर दर्द, उल्टी, सांस लेने में परेशानी की शिकायतें को देखकर आसपास के लोगों को कोरोना वायरस की आशंका होने पर पीएचसी प्रभारी सहित एसडीएम, बीडीओ, थानाध्यक्ष व अन्य संबधित पदाधिकारी को सूचना दी गई है। पीएचसी प्रभारी डॉ. समीर दास का कहना है कि संदिग्ध युवक को अस्पताल लाने के लिए आशा कार्यकर्ता और चौकीदार को भेजा गया है। अस्पताल आने पर चिकित्सक की निगरानी में युवक को मधेपुरा भेजा जाएगा। वहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। वहीं पड़रिया पंचायत के लक्ष्मीपुर के संदिग्ध युवक का इलाज डीएमसीएच लोहरियासराय, दरभंगा में चल रहा है।