Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।राहुल कुमार बने ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष । - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, March 20, 2020

मधेपुरा।राहुल कुमार बने ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष ।

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी कुमार ने राहुल कुमार को ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के मधेपुरा जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया ।

मुरारी कुमार ने बताया कि राहुल जी हमेशा से छात्र हित कि मुद्दे को लेकर संघर्ष करते रहे हैं और इनके संघर्ष को देखते हुए ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष-रास्ट्रीय प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने ये फ़ैसला लिए की इनको जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद दिया जाय हमें आशा और विश्वास है कि ये पद की गरिमा को रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे  ।।
ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि हम राहुल जी बधाई एवम शुभकामनाएं देते हैं और उनको साथ लेकर विश्विद्यालय कमिटी व जिला कमिटि को जल्द ही विस्तार करेंगे और संगठन को लेकर छात्र हित के सभी मुद्दे को लेकर आवाज उठाएंगे ।

मोके पर:-प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव ,कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष संदीप कुमार ,पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार, पिंटू कुमार, आमोद कुमार, नीतीश कुमार सभी ने नए जिला अध्यक्ष को बधाई दी।।।