कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन के हालात हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर आम बैठक पर भी प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण समारोह का आयोजन मुश्किल है। ऐसे में शादी से लेकर अन्य अनुष्ठान भी रस्म अदायगी बन कर रह गया है। लॉकडाउन के दौरान बेगूसराय जिले में दोनों बहनों का आॉनलाइन हुआ निकाह चर्चा का विषय बना है।
बलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी वली अहमद कुरैशी उर्फ छोटे कुरैशी की दो बेटियों का निकाह बुधवार की शाम चार बजे मदरसा दारउल उलूम जकरिया के सदर मुद्दसीर व मीरशिकार टोला मस्जिद के इमाम मुफ्ती मो. अहसन के द्वारा निकाह पढ़ाया गया।
छोटे कुरैशी की तीसरी बेटी नगमा परवीन का निकाह नालंदा के अगामा निवासी मो. मंजूर कुरैशी का पुत्र शमशेर कुरैशी से व चौथी बेटी राहत परवीन का निकाह गया के अबगिला जगदीश पुर निवासी कलीम कुरैशी मरहूम के पुत्र शहनवाज अख्तर कुरैशी से पढ़ाया गया। मौके पर हाफिज नफीस, वार्ड पार्षद पति मो. अफाक समेत कई लोग मौजूद थे। निकाह की रस्म अदायगी के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दिया।