Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:पटना: लॉकडाउन के दौरान आलू वैन चालक से पुलिसवालों ने मांगी रिश्वत, नहीं दिया तो मार दी गोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 26, 2020

बिहार:पटना: लॉकडाउन के दौरान आलू वैन चालक से पुलिसवालों ने मांगी रिश्वत, नहीं दिया तो मार दी गोली

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में लॉकडाउन के दौरान एक अलग तस्वीर सामने आई। तीन पुलिसकर्मियों पर आलू से लदे एक वैन चालक पर रिश्वत नहीं देने पर गोली मार देने का आरोप लगा है। हालांकि बाद में तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सोनू साव अपने पिकअप वैन पर आलू लादकर दानापुर आ रहा था। आरोप है कि पीपा पुल के समीप उससे तीन पुलिसकर्मियों ने वैन को आगे जाने देने के लिए रिश्वत के रूप में पैसे की मांग की। इसके बाद वहां कई लोग जमा हो गए और पुलिसकर्मियों से कहासुनी प्रारंभ हो गई। 
आरोप है कि इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने गोली चला दी, जो सोनू साव को जा लगी और वह घायल हो गया। सोनू के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दानापुर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भेज दिया गया।
पटना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।