कोशी लाइव_नई सोच नई खबर:
पटना : पाटलिपुत्र कॉलोनी के नेहरू पथ में पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक बलात्कार मामले में शुक्रवार को लाठीचार्ज किये जाने का विरोध करने, पीड़ित को न्याय दिलाने और दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएन कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को भी कारगिल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो आरोपितों ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. दो फरार आरोपितों में से एक अमन भूमि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंग रेप मामले में बीएन कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को भी कारगिल चौक को जाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं के उग्र रुख को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को तितर-बितर करने और काबू पाने के लिए शनिवार को भी लाठियां भांजी. इधर, पाटलिपुत्र गैंगरेप मामले में तीसरे आरोपित अमन भूमि को पुलिस ने गिरफ्तार ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, चौथा आरोपित अब भी फरार चल रहा है. सिटी एसपी सेंट्रल ने तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है..
मौके पर मौजूद थे पटना यूनिवर्सिटी के रोशन राज, बिट्टू कुमार,ऋतिक कुमार अभिषेक चौधरी, शिवम कुमार, चंदन कुमार, प्रिया राज और पटना यूनिवर्सिटी के बहुत सारे दोस्त भाई एवं युवा साथी मैं इस आक्रोश मोर्चा में सहयोग किया।

