Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा:विजयी जुलूस पर हमला, बाइक को किया आग के हवाले - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 14, 2019

मधेपुरा:विजयी जुलूस पर हमला, बाइक को किया आग के हवाले

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

मधेपुरा। रूपौली पैक्स के जीते उम्मीदवार के विजयी जुलूस पर हमले के बाद तनाव गहरा गया है। लगातार तीसरी बार चुनाव जीते गजेंद्र यादव का विजयी जुलूस जब लरहा रोड के समीप तो प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थक द्वारा अचानक से हमला कर दिया गया। जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की गई। वहीं एक बाइक में आग लगा दिया गया। जबकि एक वाहन के शीशे को भी फोड़ दिया गया। इसमें दो लोगों के जख्मी भी हो गए। जख्मी का इलाज सीएचसी में चल रहा है। स्थिति तनावपूर्ण देखकर एसपी संजय कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। रूपौली के पैक्स अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने बताया कि जब वे प्रखंड परिसर से जीत का सर्टिफिकेट लेकर जश्न मनाते हुए अपने समर्थकों के साथ लरहा जा रहे थे। इसी दौरान हारे हुए प्रत्याशी के लोगों के द्वारा एकाएक हमला कर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाते तब लोगों जमकर मारपीट शुरू कर दी। हमला करने में दो दर्जन लोग शामिल थे।