हेडलाइन:
मधेपुरा में भीषण अग्निकांड: तीन घर जलकर राख, चारपहिया वाहन से लेकर जेवर तक 16 लाख का नुकसान
पूरी खबर:
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित पररिया पंचायत के वार्ड संख्या 03 में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी आग ने देखते ही देखते तीन परिवारों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चारपहिया वाहन, बकरी, कपड़े, फर्नीचर, अनाज व जेवर सहित करीब 15-16 लाख रुपये की संपत्ति राख में तब्दील हो गई।
खेत गए थे परिवारजन, लौटे तो उजड़ चुका था घर
पीड़ित ललन साह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि सुबह पशुओं को चारा देने के बाद वे खेत में काम करने चले गए थे। उनकी मां वंदना देवी मजदूर लाने बाहर गई थीं। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर जब तक परिवार और आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि पूरा घर जलकर खाक हो गया।
जान जोखिम में डाल भैंस को बचाया, बाकी सब स्वाहा
राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने जोखिम उठाकर अपनी भैंस को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन उनका चारपहिया इट्रिका वाहन, दो-तीन बकरीयां, ट्रंक में रखे कपड़े, फर्नीचर और घर का पूरा गृहस्थी सामान आग में जल गया।
दो घंटे बाद दमकल ने पाया आग पर काबू
ग्रामीणों की मदद से एक बड़ी और एक छोटी दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि आग में प्रीति कुमारी (पति राहुल कुमार), ज्योति कुमारी (पति बंटी कुमार) और भारती कुमारी (पति नीतीश कुमार) के घर पूरी तरह राख हो गए हैं।
मुआवजा जल्द देने का आश्वासन
अग्निकांड के बाद गृहस्वामी वंदना देवी समेत पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है। अंचलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।