हेडलाइन:
प्रतापगंज लूटकांड का खुलासा: 63 हजार नकद बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार — दो की तलाश जारी
खबर:
प्रतापगंज | संवाददाता —
प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर को हुए लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से 63 हजार रुपये नकद सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य दो साथियों के नाम भी उजागर किए हैं।
साल के प्रथम दिन थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को दिन के लगभग ढाई बजे सुरजापुर पंचायत के वार्ड 15 परसा बीरबल निवासी अनिल कुमार रजक राघोपुर से मवेशी बेचकर ऑटो से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तेकुना पंचायत के छींटहा चौक पहुंचे, बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ऑटो को जबरन रोककर उनसे 1 लाख 30 हजार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम में एसआई पूनम कुमारी, एसआई राजेश्वर कुमार, एसआई सोनू कुमार, एएसआई नीरज कुमार आचार्य सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
एसडीपीओ ने बताया कि मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर टीम ने अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा पश्चिम राजगंज वार्ड 10 निवासी मो. मुन्ना उर्फ मुस्तकीम (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 63 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ जोगबनी थाना में एक, भीमपुर थाना में एक, नरपतगंज थाना में दो और छातापुर थाना में एक मामला दर्ज है।
इस संबंध में प्रतापगंज थाना कांड संख्या 267/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी, शेष लूटी गई राशि, घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
एसडीपीओ ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही शेष अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।