पूर्णिया में एक सनकी देवर ने भाभी से अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कर दी। अतरी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में नीतीश कुमार ने अपने 25 वर्षीय पत्नी जुली कुमारी को पहले सल्फास की गोली खिलाई और फिर बाद में गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना मंगलवार के रात्रि की है। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के मायके वाले केवटी गांव पहुंचे और इसकी जानकारी अतरी थाना को दी। पुलिस पहुंची और मृतक के पति नितीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
नीतीश का अपने भाभी से था अवैध संबंध
मृतक जुली कुमारी की मां लीला देवी ने बताया कि उसके दामाद नीतीश का अपनी भाभी से अवैध संबंध था और मेरी बेटी देख ली थी और इसका विरोध जताती थी। इसे लेकर हमेशा मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था और अंत में मेरी बेटी को पहले जहर दिया और जब नहीं मरी तो उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। घटनास्थल से सल्फास गोली की पैकेट बरामद किया गया है।
पुत्री जन्म देने के बाद मारपीट करने लगा था
जूली की मां बताई कि शादी के बाद बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद दामाद नीतीश कुमार हमेशा पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसने बच्ची को भी कई बार मारने का प्रयास किया। हम लोगों ने दामाद को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह कहता था हम जिसके साथ रहते हैं उसी के साथ रहेंगे और अंत में उसने मेरी बेटी की हत्या ही कर दी।
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिला है जिसमें जहर देकर और गला दबा कर हत्या करने की बात कही गई है मृतक के पति नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।- राज कौशल, थानाध्यक्ष अतरी