हेडलाइन:
सहरसा/बनमा ईटहरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराध की साजिश रच रहा युवक कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
खबर:
बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बनमा गांव में पुलिस ने समय रहते बड़ी आपराधिक वारदात को नाकाम कर दिया है। थाना क्षेत्र के बनमा गांव के भगता टोला में अपराध की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भगता टोला निवासी एक युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर महेंद्र यादव के पुत्र विजय कुमार को उसके घर से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।
गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।
प्रेसवार्ता के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, एसआई आभा कुमारी, रवि कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।