हेडलाइन:
सहरसा होमगार्ड कैंप में भोजपुरी गाने पर डांस का मामला, दो ट्रेनरों पर कार्रवाई की सिफारिश, 189 महिला गृह रक्षकों से मांगा गया जवाब
खबर:
सहरसा के होमगार्ड प्रशिक्षण कैंप में महिला गृह रक्षकों द्वारा भोजपुरी गाने पर डांस किए जाने के मामले में जिला होमगार्ड प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस प्रकरण को अनुशासनहीनता मानते हुए दो ट्रेनरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है, वहीं 189 महिला गृह रक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह घटना 20 जनवरी को सामने आई थी, जब कटिहार जिले से आए 189 महिला गृह रक्षकों की 120 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी। परेड के बाद आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिला गृह रक्षकों ने भोजपुरी गाने “मारब सिक्सर, छ गोली छाती में रे” पर डांस किया, जिसका वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया।
गुरुवार दोपहर सहरसा जिला होमगार्ड के कमांडेंट संदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार जिले से आईं सभी 189 महिला गृह रक्षक प्रशिक्षण के लिए सहरसा कैंप में तैनात थीं। इनके प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सेना से सेवानिवृत्त दो सूबेदार—जयप्रकाश यादव और नवीन कुमार—को सौंपी गई थी।
जांच में यह बात सामने आई कि कार्यक्रम के दौरान दोनों ट्रेनर अनुशासन बनाए रखने में विफल रहे और उन्होंने इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसे होमगार्ड जैसे अनुशासित बल की गरिमा के विपरीत मानते हुए कमांडेंट संदीप कुमार ने होमगार्ड मुख्यालय को पत्र भेजकर दोनों ट्रेनरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। साथ ही भविष्य में उन्हें ट्रेनर के रूप में तैनात न करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
इसके अलावा, इस कार्यक्रम में शामिल सभी 189 महिला गृह रक्षकों से भी लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। कमांडेंट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि होमगार्ड एक अनुशासित बल है और प्रशिक्षण अथवा किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अनुशासन भंग करने वालों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।