Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:नशा और हथियार गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 5.09 लाख नकद, 38 मोबाइल व हथियारों के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 7, 2026

BIHAR:नशा और हथियार गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 5.09 लाख नकद, 38 मोबाइल व हथियारों के साथ एक गिरफ्तार

सारण।
बिहार पुलिस ने सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावा दरगाह गांव में नशा, अवैध शराब, हथियार तस्करी और मोबाइल छिनतई के संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 5.09 लाख रुपये नकद, 38 मोबाइल फोन, देसी कट्टा, तलवार, चाकू और बड़ी मात्रा में अवैध शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है।
यह कार्रवाई 6 जनवरी 2026 की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि ग्राम दहियावा दरगाह में कुछ लोग स्मैक और अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जिले में कार्यरत नशा विनाशक टीम और नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिसमें से एक अभियुक्त लखन राय को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
पूछताछ और तलाशी के दौरान लखन राय की निशानदेही पर अन्य आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में नकद राशि, अवैध शराब, धारदार हथियार, देशी कट्टा, तलवार, चोरी और छीने गए मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां और ईयरबड्स बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में लखन राय ने स्वीकार किया कि वे लोग संगठित रूप से स्मैक, अवैध शराब, हथियारों की तस्करी और मोबाइल छिनतई/चोरी के अपराध में संलिप्त हैं तथा क्षेत्र में भय का माहौल बनाकर रंगदारी भी वसूलते थे।
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 20/26 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
लखन राय, निवासी — दहियावा दरगाह, थाना नगर, जिला सारण।
बरामद सामग्री
नकद राशि — 5.09 लाख रुपये
मोबाइल फोन — 38
चाकू — 04
कलाई घड़ी — 04
ईयरबड्स — 15
विदेशी शराब — 930 एमएल
देशी शराब — 10 लीटर
तलवार — 01
देशी कट्टा — 01
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा अंकुश लगेगा और ऐसे गिरोहों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।