हेडलाइन :
पटना में पुलिस–अपराधी मुठभेड़, कुख्यात प्रभात कुमार को लगी गोली; ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई
पूरी खबर :
पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार को गोली लग गई। यह मुठभेड़ पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के धरपुरा इलाके में हुई। घायल अपराधी को पहले बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी धरपुरा इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बाढ़ थाना समेत कई थानों की पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें प्रभात कुमार के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
घायल अपराधी की पहचान प्रभात कुमार के रूप में हुई है, जो अथमलगोला थाना क्षेत्र के धरपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रभात कुमार पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ बाढ़ थाना में दो और अथमलगोला थाना में एक मामला दर्ज है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रभात कुमार हथियारों की खरीद-बिक्री में भी संलिप्त रहा है और आर्म्स डीलर के तौर पर उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान उसके कुछ अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत यह मुठभेड़ हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। हालांकि बाढ़ थाना पुलिस ने फिलहाल इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है।