नगर की गंदगी पर फेसबुक पोस्ट बना आफत, बौखलाए चेयरमैन ने युवक को नंगा कर रॉड से पिटवाया; 9 पर FIR
खबर
सहरसा/सोनवर्षा। नगर पंचायत क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि पोस्ट से नाराज सोनवर्षा नगर पंचायत के चेयरमैन मनीष कुमार ने अपने समर्थकों को भेजकर युवक को बुलवाया और फिर उसके साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर चेयरमैन सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़ित युवक शुभम कुमार ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर सोनवर्षा नगर पंचायत क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर एक पोस्ट किया था, ताकि प्रशासन संज्ञान लेकर सफाई कराए। लेकिन इस पोस्ट से नाराज होकर चेयरमैन मनीष कुमार ने अपने लोगों के माध्यम से उसे बुलवाया।
आरोप है कि मनीष राज उर्फ विप्लव विश्वास, मनोज साह, समीर कुमार उर्फ टकलू, साहिल अंसारी, रोहित चौधरी, शुभम कुमार, आनंद वर्मा, रंजीत गुप्ता और पप्पू अंसारी युवक के घर पहुंचे और किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर उसे चेयरमैन के घर ले गए।
घर में बुलाकर की गई बर्बर पिटाई
पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही वह चेयरमैन के घर पहुंचा, वहां उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी गई। चेयरमैन ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ पोस्ट करने की सजा दी जाएगी और मौजूद लोगों को उसे मारने का आदेश दिया। इसके बाद युवक को लाठी, रॉड और अन्य हथियारों से बेरहमी से पीटा गया।
पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान उसका शर्ट फाड़ दिया गया और उसे नंगा कर पीटा गया। युवक लगातार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आरोप है कि मारपीट के दौरान सभी ने उसके मुंह पर थूक भी दिया और धमकी दी गई कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे।
काफी देर तक पिटाई के बाद गंभीर हालत में युवक को छोड़ा गया। इसके बाद वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां से हालत गंभीर देख उसे सहरसा रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
मामले में पीड़ित के आवेदन पर एससी/एसटी थाना में चेयरमैन मनीष कुमार सहित 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सोशल मीडिया पर जनसमस्याएं उठाने वालों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।