नवगछिया। नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात राहुल यादव उर्फ फैशन यादव को नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने गिरफ्तार इनामी बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 10 कारतूस, चार खोखा, चार मोबाइल फोन बरामद करने में भी सफलता हांसिल की है।
दुकानदारों से रंगदारी मांगे जाने की सूचना
इस गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं एसआईटी टीम के साथ पीसी कर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 15 जनवरी 2026 को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा बाजार में दुकानदारों से खुलेआम रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ढोलबज्जा थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा और ढोलबज्जा के थानाध्यक्षों के साथ डीआईयू टीम को शामिल किया गया।
नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार
मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी कुख्यात अपराधी राहुल यादव की लोकेशन ट्रेस कर उसे नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार किया।
वहीं इस कार्रवाई के बाद नवगछिया पुलिस की कार्यशैली की सराहना हो रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध करने के बाद बदमाश चाहे देश के किसी भी कोने में छिपा जाए, कानून से बच नहीं सकता। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
रिमांड में खुला राज, हथियार बरामद
गिरफ्तारी के बाद राहुल यादव को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव से गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में गोपालपुर थाना में अलग से कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया कि राहुल यादव को नवगछिया थाना कांड संख्या 314/25 एवं 367/25 (रंगदारी से जुड़े मामले) में भी रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में संलिप्तता सामने आने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कुख्यात अपराधी राहुल यादव के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 14 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।