1.973 किलो स्मैक बरामदगी के बाद एसपी ने किया खुलासा पूर्णिया.जिले के के.नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को 1.973 किलो स्मैक की बरामदगी एवं दो तस्करी की गिरफ्तारी मामले में पुलिस ने कई खुलासे किये हैं. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से स्मैक की खेप लेकर मधेपुरा जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों का एक संगठन गिरोह है, जिसका सरगना मधेपुरा जिले का ही है. तस्करों में सरगना का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान शुरू की गई है. तस्करों से पूछताछ में यह पता चला है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से यह पांचवीं खेप ला रहा था, जो पकड़ा गया. इससे पूर्व आधा एवं एक किलो स्मैक चार बार पश्चिम बंगाल से मधेपुरा ला चुका था. स्मैक की तस्करी में तस्कर मेन रोड का इस्तेमाल कर रहा था. बंगाल के दालकोला से बायसी, गुलाबबाग जीरोमाइल, के नगर से बनमनखी होते मधेपुरा पहुंचते थे. तस्करी में ये लोग जिस कार का इस्तेमाल करता था, वह स्थानीय नंबर का होता था. के नगर में पकड़ाया स्मैक के बड़े खेप में इन लोगों ने पूर्णिया नंबर की कार का इस्तेमाल किया गया था. एसपी ने बताया कि पकड़ाये तस्कर गिरोह का सरगना इन लोगों के द्वारा पश्चिम बंगाल से स्मैक मंगवाता था. स्मैक को मधेपुरा जिले में ही बेचने का काम कर रहा था. गिरफ्तार तस्कर एवं उसके सरगना का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. के नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि कालियाचक के जिस कारोबारी से स्मैक की थोक खरीदारी करते हैं, उनका फोन नंबर उनके पास है, लेकिन उनका नाम और पता नहीं है. स्मैक की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी में के नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, पुअनि अजीत चौधरी, पुअनि उमाशंकर गुप्ता, पुअनि रूपाली कुमारी, सअनि विजेंद्र सिंह आदि पुलिस बलों के साथ तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी.गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर के नगर थाना एवं तकनीकी शाखा की टीम ने गुरुवार की दोपहर पश्चिम बंगाल से मधेपुरा जा रही एक सफेद रंग की कार से 1.973 किलो स्मैक बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राहुल कुमार एवं निरंजन कुमार मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं.तस्करों ने स्मैक को कार के डैशबोर्ड के अंदर छुपा कर ले जा रहा था. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है.
Thursday, January 22, 2026
PURNEA:पांचवीं बार स्मैक की खेप लेकर मधेपुरा जा रहा था गिरफ्तार तस्कर
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002