हेडलाइन:
घैलाढ प्रखंड में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडोतोलन
खबर:
मधेपुरा | कोशीलाइव
घैलाढ से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
घैलाढ प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन कर राष्ट्र को नमन किया गया।
प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अविनाश कुमार की उपस्थिति में प्रमुख रंजू देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) में बीडीओ अविनाश कुमार, प्रखंड कृषि कार्यालय में बीएओ पूजा कुमारी, दुर्गा उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अंगद कुमार ने झंडोतोलन किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललन कुमार, ओपी परिसर में थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार, परमानंदपुर थाना में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शिक्षा संस्थानों में भी उत्साह देखने को मिला, जहां आदर्श मध्य विद्यालय भान में एचएम जयकृष्ण राम, दुर्गा मध्य विद्यालय में एचएम राहुल कुमार ने झंडोतोलन किया।
पंचायती स्तर पर भान पंचायत भवन में मुखिया विकास कुमार, श्रीनगर पंचायत सरकार भवन में मुखिया गौरी देवी, ग्राम कचहरी में सरपंच शोभा देवी ने ध्वजारोहण किया। निजी शिक्षण संस्थानों में नीलमणि बाल विद्यालय में प्राचार्य सत्यनारायण मेहता तथा नव रत्न विद्यालय में प्राचार्य नागेश्वर मेहता ने झंडोतोलन कर कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान राष्ट्रगान, देशभक्ति गीतों और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने लोकतंत्र, एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश दिया। पूरे प्रखंड में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।