Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/ट्रांसफार्मर तेल चोरी का आतंक, तीन दिन में दूसरी वारदात; पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी, बाजार अंधेरे में डूबा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 19, 2026

MADHEPURA/ट्रांसफार्मर तेल चोरी का आतंक, तीन दिन में दूसरी वारदात; पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी, बाजार अंधेरे में डूबा

हेडलाइन:
सिंहेश्वर में ट्रांसफार्मर तेल चोरी का आतंक, तीन दिन में दूसरी वारदात; पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी, बाजार अंधेरे में डूबा

पूरी खबर:
सिंहेश्वर (मधेपुरा) थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन दिनों के भीतर दूसरी बार हुई इस चोरी की वारदात से नगर पंचायत का मुख्य बाजार क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया है। एक साथ पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी किए जाने के कारण करीब 500 परिवारों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यवसायियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, सिंहेश्वर को जब बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली तो लाइनमैनों ने क्षेत्र का भ्रमण किया। जांच के दौरान ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी किए जाने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के वार्ड संख्या 4, 9 और 10 के अलावा रामपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 में लगे 100 केवीए और 200 केवीए क्षमता के कुल पांच ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोरों ने तेल चोरी कर लिया। तेल चोरी के कारण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

पांडा टोला स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने के कारण नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को एक लाख 53 हजार 459 रुपये की क्षति हुई है। वहीं अस्पताल व पोस्ट ऑफिस के सामने, पेट्रोल पंप के समीप तथा पुलिस लाइन कैंपस क्षेत्र में लगे चार 200 केवीए ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी के कारण प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर दो लाख 85 हजार 560 रुपये की क्षति आंकी गई है। इस तरह कुल मिलाकर विभाग को 12 लाख 95 हजार 699 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।

बिजली गुल रहने से मुख्य बाजार के अधिकांश दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ीं। शाम होते ही पूरे इलाके में अंधेरा छा जाने से लोगों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही ट्रांसफार्मर तेल चोरी की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इधर, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर तेल चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले 16 जनवरी को सिंहेश्वर मेला ग्राउंड और मवेशी हाट के समीप लगे 200 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों से भी तेल चोरी की घटना हुई थी। उस वारदात में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 5.71 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति हुई थी, वहीं 200 से अधिक परिवारों की बिजली आपूर्ति करीब 48 घंटे तक बाधित रही थी। इसके ठीक तीसरे दिन, 18 जनवरी को एक साथ पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।