हेडलाइन:
नवादा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला हत्याकांड: बहू ने दी सास की हत्या की सुपारी, चार गिरफ्तार
पूरी खबर:
नवादा। बिहार के नवादा जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपनी ही सास की हत्या की सुपारी देकर उसकी जान ले ली। इस खौफनाक साजिश में बहू के साथ उसके रिश्तेदार और दो अन्य युवक शामिल थे। घटना में वृद्ध महिला की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) निशु मलिक ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
डीएसपी निशु मलिक ने बताया कि नवादा नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मोहल्ले में 22 नवंबर 2025 की शाम 65 वर्षीय सावित्री देवी और उनकी बेटी पर चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी घायल हो गई थी। इस संबंध में मृतका के बेटे बबलू पासवान के लिखित आवेदन पर नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार तकनीकी, वैज्ञानिक और मानवीय स्रोतों से अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश किया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश खुद सावित्री देवी की बहू सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी ने रची थी। उसे अपनी सास से जमीन बेचने के विचार और पारिवारिक मामलों को लेकर आपत्ति थी। आरोप है कि सावित्री देवी नवादा स्थित घर और जमीन बेचने की बात कर रही थीं और अपने बेटे का आधा वेतन भी अपने पास रखती थीं, जिससे बहू सोनी कुमारी नाराज चल रही थी।
इसी रंजिश के चलते सोनी कुमारी ने अपनी बहन के बेटे लकी राज कुमार से संपर्क किया और सास की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी। लकी राज कुमार गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गांव निवासी जयप्रकाश पासवान का बेटा है।
डीएसपी ने बताया कि लकी राज कुमार ने अपने दो साथियों—गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के जोंधी निवासी संजय पासवान के बेटे सन्नी कुमार और राज पासवान के बेटे नीरज कुमार—के साथ मिलकर 22 नवंबर 2025 को सावित्री देवी के घर में घुसकर देर शाम चाकू से हमला किया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता बहू सोनी कुमारी, लकी राज कुमार, नीरज कुमार और सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनसे कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग रिश्तों में आई इस भयावह दरार से स्तब्ध हैं।