मधेपुरा।श्रीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंचा है। इस सूचना से पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को अवगत कराया गया, जिसके बाद उनके निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित छापेमारी की गई।
छापेमारी टीम ने बेला गांव के पास एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन चालक ने अपना नाम रितेश कुमार झा उर्फ भानु झा (उम्र करीब 38 वर्ष), पिता — दिनेश झा, निवासी — इसराइन बेला वार्ड संख्या-02, थाना श्रीनगर, जिला मधेपुरा तथा वर्तमान पता बैगना नवनीत नगर वार्ड संख्या-24, थाना नगर, जिला कटिहार बताया।
तलाशी के दौरान वाहन के पिछले सीट पर रखे काले रंग के बैग से एक पिस्टल बरामद किया गया, जिस पर RHWN एवं APX अंकित है तथा बैरल पर GARDONI लिखा हुआ है। पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस (7.62×25 एमएम) भी बरामद किए गए। इसके अलावा बैग से एक एसर कंपनी का लैपटॉप (Travel Mate P-214 Series) तथा वाहन के डैशबोर्ड से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (Nothing 2a) भी जब्त किया गया। साथ ही महिंद्रा कंपनी की KUV 100 NXT कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-02PA-7499) को भी जप्त किया गया।
अवैध हथियार व कारतूस रखने के आरोप में आरोपी के विरुद्ध श्रीनगर थाना कांड संख्या 09/26, दिनांक 10.01.2026, धारा 25(1-बी)ए / 26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया और किस उद्देश्य से रखा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
रितेश कुमार झा उर्फ भानु झा, उम्र लगभग 38 वर्ष, पिता दिनेश झा, निवासी इसराइन बेला वार्ड नं-02, थाना श्रीनगर, जिला मधेपुरा (वर्तमान पता — बैगना नवनीत नगर वार्ड नं-24, थाना नगर, जिला कटिहार)
बरामदगी / जप्ती:
01 पिस्टल, 09 जिंदा कारतूस, 01 लैपटॉप, 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 01 महिंद्रा KUV 100 NXT कार।